Maharaj-ganj News in Hindi :फरेंदा। गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग के धानी ढाला पर सोमवार को डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। तो इसी दौरान उनके पास एक मौजूद पिस्टल छिटककर गिर गई।ये सूचना पाकर वहाँ पहुंची पुलिस,तो पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
ये गोरखपुर जिले के पीपीगंज फरदहनी के निवासी रघु (30) व योगेंद्र मिश्रा ने (39) निवासी लालपुर कौड़िया से बाइक पर सवार होकर फरेंदा की तरफ आ रहे थे। वे अभी धानी ढाला के करीब ही पहुंचे थे कि डिवाइडर से टकरा गए।वे हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसी बीच घायल में एक युवक के पास से छिटककर पिस्टल नीचे गिरी तो आसपास के मौजूद लोग दहशत में आ गए।
Maharaj-ganj News in Hindi :गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग के धानी ढाला पर डिवाइडर से टकरा गए बाइक सवार दो युवक घायल हो गए
इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।तो सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और असलहा को कब्जे में ले लिया। तो पुलिस दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गई, जहां पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए योगेंद्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया है कि घायलों के पास से पिस्टल बरामद हुई है। इसकी जांच भी की जा रही है।
Resource :https://bit.ly/3ZtoELM