नर्सरी आजकल लोग खेती-बाड़ी के लिए कई तरह के प्रयोगों को कर रहे हैं। छोटे स्तर हो या बड़े स्तर, लोग इस का खेती, गार्डेनिंग के प्रति रूचि बढ़ी है। लोग इसके लिए अपने बगीचे में या घर की छत पर या बालकनी में गार्डेनिंग कर रहे हैं और कई तरह के फल व सब्जी उगा रहे हैं। कई लोग घर पर हीं नर्सरी का भी निर्माण कर रहे हैं और उससे अच्छी आमदनी भी कर रहे हैं।
आज हमारा यह लेख नर्सरी के निर्माण से संबंधित है जिसमें आप जानेंगे कि प्रो ट्रे नर्सरी का निर्माण कैसे किया जाता है। इसके लिए आवश्यक सामग्री क्या-क्या हैं तथा इसके निर्माण में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाता है। लेख के साथ हम एक वीडियो भी साझा करेंगे जिससे आपको इसके निर्माण में सहूलियत होगी। -Pro-Tray Nursery
प्रो ट्रे नर्सरी के लिए आवश्यक सामग्रियां
कोकोपीट (Cocopeat)
वर्मीकम्पोस्ट (Vermicompost)
प्रो ट्रे (Pro-Tray)
बीज (Seed)
फंजिसाइड (Fungicide)
रोज केन (Rose cane
स्ट्रक्चर (Structure)
उपर्योक्त दिए गई सामग्रियों तथा स्ट्रक्चर के साथ हम एक नर्सरी (Nursery) का निर्माण करेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको नारियल का बुरादा (Cocopeat) लेना होगा। ये आपको ब्लॉक तथा पाउडर दोनों फॉम में मार्केट में मिल जाएगा। इसे आपको बीज डालने से 5 घण्टे पूर्व पानी में भिगोना है और फिर इसे निचोड़ते हुए अलग कंटेनर में रखना है और फिर साफ पानी में भी धोना है। ऐसा इसलिए करना है नर्सरी ताकि इसके नमक बाहर निकल जाए। हम सभी जानते हैं कि ये नमक वाले क्षेत्र से निर्यात होकर हमारे पास आता है। अगर आप इसे नहीं धोएंगे तो ये पौधों को हानि पँहुचाएगा। -Pro-Tray Nursery
यह भी पढ़ें:-बेहद कम खर्चे में करें मसूरी का सैर, मात्र 3-4 हजार रुपए में 2 दिन की सैर
इस तरह बनाए कोकोपीट और वर्मीकम्पोस्ट का मिश्रण
कोकोपीट को पानी से धोने के बाद निचोड़ कर इसे धूप में रखकर सुखा लें ताकि जो एक्स्ट्रा पानी हो बाहर निकल जाए। ध्यान रहे कि ये ज्यादा देर तक नहीं सुखना चाहिए, मात्र 5-7 मिनट तक ही इसे सुखाएं। क्योंकि नर्सरी अगर आप ज्यादा सूखा लेंगे तो इससे इसके अंदर के न्यूट्रिशन खत्म हो जाएगा। आप अब इसमें वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर एक ग्रोइंग मीडिया का निर्माण कर लें। आपको 50% वर्मीकम्पोस्ट और 50% कोकोपीट को मिलाकर इसका मिश्रण तैयार करना है। आपका कम्पोस्ट बेस्ट क्वालिटी का होना चाहिए ताकि नर्सरी आगे चलकर आपको कोई समस्या ना हो। आप चाहे तो 5 किलोग्राम कोकोपीट ब्लॉक में तथा 8 किलोग्राम वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर भी मिश्रण तैयार कर सकते हैं। ये पौधों के लिए बेहद लाभदायक होता है। -Pro-Tray Nursery
वीडियो यहाँ देखें:-??
अब कुछ लोग इसे कंटेनर में रखकर या फिर पहले ही इसकी सिंचाई करते हैं लेकिन आपको ये नहीं करना है। अब आप इस मिश्रण को 40 ट्रे में रख सकते हैं जिसमें सेल की संख्या 104 होगी। अब आप इसे प्रो ट्रे (Pro-Tray) में भर लें ताकि पौधों को अलग-अलग लगाया जा सके। अब आपको इसमें होल्स बनाने हैं जिसमें बीज की बुआई हो। ये होल्स ज्यादा गहरे नहीं होने चाहिए वरना बीज जल्दी अंकुरित नहीं होगा या फिर ये बीज नहीं भी अंकुरित होगा। बीज लगाने से पूर्व आप बीज का उपचार कर लें ताकि सीड जर्मीनेशन ने ज्यादा वक्त ना ले और आपका बीज सड़े नहीं। अब आप इस बीज को अपने प्रो ट्रे (Pro-Tray) के सेल्स के एक-एक कर लगा दें। कुछ लोग एक साथ 2 या 3 बीज भी लगाते हैं लेकिन ये उतना सही नहीं होता। क्योंकि इसके कारण पौधों का ग्रोथ नहीं होता। आगे इसे उसी मिश्रण से ऊपर की तरह से ढ़कते हुए आगे बढ़ें। नर्सरी आपको इसे कोकोपिट तथा कम्पोस्ट से बनी मिट्टी से ही इसे हल्के हांथो से दबाते हुए भरना है। -Pro-Tray Nursery
ऐसे करें पौधे को ट्रांसप्लांट
आगे आपको इन सेल्स को एक दूसरे के ऊपर रखना है और प्लास्टिक से कवर कर देना है। ऐसा इसलिए आवश्यक है कि बीज जर्मीनेशन के लिए अंधेरे की आवश्यकता होती है और ऊपर से प्लास्टिक चढ़ाने के कारण ये अंधेरे में आ सकता है। आगे आप इसे 4-5 दिनों के लिए एक अंधेरे कमरे में रख दें। आपको इसका निरीक्षण भी करते रहना है कि ये अंकुरित हो रहा है या नहीं। जब ये अंकुरित होते हुए दिखे तो आप इसे नर्सरी में रख दें।
यह भी पढ़ें:-इस ट्रिक से AC का Cooling बढ़ाएं, केवल एक काम करना होगा
अब इसके पहले सिंचाई का वक्त आ चुका है इसलिए आप इसकी सिंचाई कर लें। आप रोज केन की मदद से इसकी सिंचाई करें ताकि पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले। किसी कंटेनर से सिंचाई करने से पानी अधिक मात्रा में गिर सकता है जिससे पौधे सड़ या फिर गल भी सकते हैं। ध्यान रहे आपको अब प्रतिदिन इसकी सिंचाई करनी है और इसके ट्रे को कभी भी नहीं सूखने देना है। हालांकि आपको इसे धूप में रखना है ताकि प्रकाश संश्लेषण की क्रिया हो सके। -Pro-Tray Nursery
आप देखेंगे कि 12 दिनों के बाद आपका पौधा काफी विकसित हो चुका है। आप आप सिंचाई में उर्वरक मिला लें और इरिगेशन वाटर द्वारा इसकी सिंचाई करें ताकि इसे प्रोटीन मिले और ये अधिक विकसित हो। इस उर्वरक से इसका अच्छा ग्रोथ होगा और आप इसे ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। आप वातावरण पहले पौधों के अनुकूल कर लें तब भी पौधों को ट्रांसप्लांट करें। 1 माह में आपका पौधा काफी ग्रोथ कर लेगा और आप इससे फल भी प्राप्त कर पाएंगे।-Pro-Tray Nursery
हमें ये उम्मीद है कि The Logically द्वारा लिखा गया ये प्रो ट्रे नर्सरी का निर्माण (Pro-Tray Nursery) हमारे पाठकों को अच्छा लगेगा और लोग इसे अपनाकर स्वयं भी नर्सरी का निर्माण कर अच्छा लाभ कमा सकेंगे। –Pro-Tray Nursery
Read more……एक बार लगाओ और कमाओ 12500 हर महीने, जानें पूरा बिजनेस आईडिया