Friday, April 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Maharaj-ganj News: विवाहिता का मिला शव, हत्या का आशंका

Maharaj-ganj News: भाई ने दहेज की मांग पूरा न होने पर हत्या का आरोप भी लगाया निचलौल। थाना क्षेत्र के बढ़या मुस्तकिल गांव में रविवार को घर के अंदर ही चारपाई पर नवविवाहिता का शव मिला।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे नवविवाहिता के भाई और बहन ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Maharaj-ganj News :चौक थाना क्षेत्र के पड़री कला निवासी ऐनुद्दीन ने ये बताया है कि दो जून 2021 को बहन साबरन्न निशा (25) की शादी निचलौल थाना क्षेत्र ने बढ़या तो मुस्तकिल निवासी सद्दाम हुसैन के साथ में हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक बहन के ससुराल में सब ठीक था। इसी बीच बहन के ससुराल वालों ने दहेज में रकम की दोबारा मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर बहन को प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच सूचना मिली कि बहन के ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया है। बहन के ससुराल में पहुंचा तो बहन का शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा था। प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Maharaj-ganj News: शादी के बाद से वे मायके भी नहीं गई साबरन्न निशा

भाई ऐनुद्दीन ने बताया कि बहन साबरन्न निशा के शादी हुए करीब दो वर्ष पूरे होने वाले हैं, लेकिन वह इस बीच एक बार भी मायके नहीं आई। उसे बुलाने के लिए ससुराल वालों से कई बार निवेदन किया गया, लेकिन दहेज की मांग पूरा न होने के चलते बहन की विदाई नहीं की।

Resource :https://bit.ly/3FeQ54g

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles