आपका क्या कहना है?
मंजुलिका: आजकल लोगों पर तो इंस्टाग्राम की रील्स का ऐसा खुमार चढ़ा है कि लोगो को जहां देखो, वहां रील्स बनाने लगते हैं. कुछ लोगों ने तो मेट्रो को भी नहीं छोड़ा है . कुछ लोग मेट्रो में अजीबो-गरीब तरह के वीडियोज बनाने भी लगे हैं. इससे जुड़े कई तरह के वीडियोज वायरल (Social Media Viral Videos) पर होते रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर मेट्रो का ऐसा ही एक वीडियो काफी देखा जा रहा है लेकिन ये थोड़ा अलग है. वीडियो दिल्ली के मेट्रो का है. रोज की तरह लोग मेट्रो के जरिए ही अपने-अपने सफर पर जा रहे थे कि अचानक से उनके कोच में ‘भूल भुलैया’ फिल्म की मंजुलिका के गेटअप (Viral Video Of A Girl Seen In Vidya Balan Majolica Getup In Metro) में एक लड़की घुसी और लोगों के साथ अजब-गजब हरकतें करने लगी.
मंजुलिका ये लड़की हूबहू विद्या बालन के रोल जैसी दिख रही थी.
तो उसने पहले तो लोगों को डराने की भी कोशिश की और फिर आखिर में एक लड़के को डराकर सीट से उठा ही दिया. अब इसका वीडियो तो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं. किसी ने कहा कि मंजुलिका के तौर पर लड़की ने अच्छी एक्टिंग की है तो किसी ने पब्लिक न ट्रांसपोर्ट मेट्रो में इस तरह की हरकतों को गलत ठहराया है पहले तो आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…
इससे कुछ दिन पहले भी एक वीडियो भी चला था जिसमें कुछ लड़के-लड़कियां मशहूर शोज और फिल्मों के कैरेक्टर्स के गेटअप में मेट्रो में चढ़े थे. तो किसी ने मनी हाइस्ट तो किसी ने स्क्वीड गेम का अंदाज़ दिखाया. था
बाद में रिप्लाइज में लोगों ने यह भी दावा किया कि ये सब रील के लिए नहीं किया गया था. ये तो कोस्प्ले था. दरसल दिसंबर के महीने में दिल्ली के ओखला में दिल्ली कॉमिक कॉन नाम का जो इवेंट हुआ था. इसमें हिस्सा लेने वाले भी आर्टिस्ट मशहूर कैरेक्टर्स के गेटअप में नजर आरहे है .
Resource : https://bit.ly/3R14u8C