Pathaan Controversy : बीजेपी के नेता ने शाहरुख को बेटी के साथ ‘पठान’ देखने का चैलेंज दिया था, उन्होंने तो फैमिली के साथ देख डाली

0
85

एक महीने पहले ही चैलेंज दिया था, ठीक एक महीने बाद शाहरुख ने फिल्म को देख डाली.

 Pathaan Controversy Shah Rukh Khan ने अपनी फिल्म Pathaan देख ली है. पहले भी शायद देखी होगी, लेकिन 16 जनवरी की शाम के एक प्राइवेट स्क्रीनिंग में अपने परिवार के साथ देखी. है एक महीने पहले उन्हें चैलेंज मिला था कि हिम्मत है तो अपनी बेटी के साथ बैठकर ‘पठान’ देखो. तो वो खबर आप यहां पढ़ सकते हो शाहरुख ने ज़ुबानी तो कभी जवाब नहीं दिया लेकिन वे बेटी के साथ फिल्म ज़रूर देख ली है. सिर्फ अपनी बेटी सुहाना ही नहीं, बल्कि अपनी पत्नी गौरी और बेटे आर्यन के साथ में भी फिल्म देखी. यशराज फिल्म्स ने शाहरुख और उनकी फैमिली के लिए खासतौर पर ये स्क्रीनिंग पर रखी थी.

Pathaan Controversy: बीते दिसम्बर में ‘पठान’ का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज़ हुआ था.

खूब हंगामा हुआ. था सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने गाने पर आपत्ति जताई. मंत्री लेवल के नेताओं ने भी बयानबाज़ी की.दीपिका पादुकोण की बिकीनी के रंग पर जमकर पॉलिटिक्स हुई. तो शाहरुख और दीपिका के खिलाफ प्रदर्शन किए गए. है इस पूरे बवाल के बीच मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी अपनी नाराज़गी दर्ज कराई थी. साथ ही में शाहरुख को चुनौती भी दे डाली थी. उन्होंने कहा था,

 Pathaan Controversy शाहरुख को ये फिल्म अपनी बेटी के साथ देखनी भी चाहिए, एक फोटो अपलोड करनी चाहिए और दुनिया को बताना चाहिए कि वो अपनी बेटी के साथ इस फिल्म को भी देख रहे हैं.

 Pathaan Controversy:शाहरुख ने अपनी बेटी के साथ फिल्म तो देख ली. बस फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर नहीं डाली. थी लेकिन उसकी कोई समस्या नहीं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो चल रहे हैं की जहां स्क्रीनिंग के बाद वो अपने परिवार के साथ बाहर निकल रहे हैं. गिरीश जी और बाकी लोग भी शाहरुख की स्क्रीनिंग वाली फोटोज़ को देख रहे है .

 Pathaan Controversy : शाहरुख पूरे ज़ोर-शोर से ‘पठान’ को प्रमोट कर ही रहे हैं. 15 जनवरी को ‘पठान’ का ट्रेलर दुबई के बुर्ज़ खलीफा पर दिखाया गया था. शाहरुख भी उस मौके पर मौजूद थे. की इसके साथ ही वो लगातार ट्विटर पर #AskSRK के सेशन्स के ज़रिए वे अपने फैन्स से बात करते रहते हैं. की करीब चार साल बाद शाहरुख की फुल फ्लेज्ड फिल्म आ रही है. तो इससे पहले उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में कैमियो भी किया था. ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में भी रिलीज़ होने वाली है. विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. हालांकि इंडिया में यह खिड़की अभी नहीं खुली है.

Resource :https://bit.ly/3CV3q0r

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here