देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मामलों ने पिछले 6 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. खबर है कि 2 अप्रैल को देशभर में कोरोना के 3824 मामले सामने आए हैं (Coronavirus Case Update India). एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 हजार 389 हो गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र में भी कोरोना केस बढ़ने लगे हैं.
बीते 2 अप्रैल को स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़ें जारी करते हुए बताया-
-24 घंटों में 3,824 कोविड केस मिले हैं. ये आंकड़ा 184 दिनों में सबसे ज्यादा है
-इस बीच पांच नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,881 हो गई
-डेली पॉजिटिविटी रेट 2.87 फीसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.24 फीसदी
-मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई है कोरोना में 6 महीने तक का रिकॉर्ड टूटा
दिल्ली-महाराष्ट्र में बढ़े मामले
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 अप्रैल को दिल्ली में कोविड के 429 नए मामले दर्ज किए गए. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 16.09 फीसदी बताया जा रहा है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1395 हो गई है.
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोविड के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में 562 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई. इसके साथ ही टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 9.4 फीसदी हो गया है. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,488 हो गई है. इसमें से 1,070 केस मुंबई में, 766 पुणे में और 616 ठाणे में हैं.
इंडिया टुडे से बात करते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल मुलुंड में क्रिटिकल केयर की हेड और सीनियर कंसल्टेंट डॉ वैशाली सोलाओ ने कहा,
अधिकारियों को XBB1.16 स्ट्रेन पर नज़र रखने के लिए जीनोमिक टेस्टिंग पर ध्यान देना चाहिए.
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में नए कोविड मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि वैश्विक स्तर पर मामलों में लगभग 27 प्रतिशत की कमी आई है. WHO के मुताबिक, भारत में कोरोना के नए मामले में 437 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और इस वृद्धि के लिए नया ओमिक्रॉन वेरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है. ये वैरिएंट BA.2.10.1 और BA.2.75 का रिकंबाइंड है.
Resource : https://bit.ly/3G7rP4w