Friday, April 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Swati Meliwal : ने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, कांग्रेस 2016 का ट्वीट ढूंढ लाई

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता स्वाति मालीवाल का एक पुराना चर्चा में होती है. इसमें उन्होंने खुद के फौजी की बेटी होने पर गर्व जताया था. अब इस पर कांग्रेस पार्टी और बीजेपी ने स्वाति मालीवाल को घेरा है. दो दिन पहले ही DCW के एक कार्यक्रम में स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन शोषण और मारपीट के आरोप लगाए थे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी स्वाति मालीवाल का 20 सितंबर, 2016 का ट्वीट ढूंढ लाई. इसमें स्वाति ने लिखा था,

Swati Meliwal : फौजी की बेटी हूं. फौज में पली बढ़ी हूं. देश के लिए काम करना, देश के लिए जान देना सीखा है. मुझे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती.’

Swati Meliwal : लगभग साढ़े छह साल पुराने इस ट्वीट को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने स्वाति मालीवाल को घेर लिया. उन्होंने लिखा,

Swati Meliwal : ‘डर तो अब दिल्ली की जनता रही है कि किन पाखंडियों पर विश्वास कर के उन्हें दिल्ली सौंपी! सत्ता का नशा इतना है, छपास की बीमारी इतनी है कि कुछ का कुछ बोल दें. हरियाणा में चुनाव आने को है. क्या इसलिए स्वाति व उनके पति ने अपने फौजी पिता पर अब आरोप लगाए? एक-एक कर AAP बेनक़ाब!’

वहीं बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने स्वाति मालीवाल के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा,

‘स्वाति मालीवाल साल 2016 में एक सेना के जवान की गौरवान्वित बेटी थीं. और 2023 में उनके पिता सेक्शुअल असॉल्टर बन गए. क्या असली स्वाति मालीवाल सामने आएंगी?’

Swati Meliwal : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने भी स्वाति मालीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं, इसलिए ऐसी बात कर रही हैं. बरखा ने कहा,

‘पहले उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए. और अब अपने दिवंगत पिता पर आरोप लगा रहीं हैं. ये बहुत ही गलत और बेहद शर्मनाक है.’

स्वाति मालिवाल ने पिता पर क्या आरोप लगाए थे?
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उनका यौन शोषण करते थे. स्वाति के मुताबिक पिता के दुर्व्यवहार के चलते वो अपने ही घर में डर कर रहती थीं. DCW की अध्यक्ष का कहना था,

‘जब मैं छोटी थी तो मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे. वे मुझे बहुत मारते-पीटते थे. जब वो घर में आते थे तो मुझे बहुत डर लगता था. मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और पूरी रात प्लानिंग करती रहती थी कि किस तरह से महिलाओं को उनका हक दिलाऊंगी. इस तरह के आदमी को महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन शोषण करते हैं, इन्हें कैसे सबक सिखाऊंगी.’

Swati Meliwal : ने कहा कि वो कक्षा चार तक अपने पिता के साथ रहीं और तब तक ही उनके साथ ये सब होता रहा. उन्होंने आगे बताया कि मां, मौसी, मौसा और नानी-नाना की मदद से वो बचपन के ट्रॉमा से बाहर निकल पाईं.

Resource :https://bit.ly/3JdAyCG

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles