Friday, April 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

WhatsApp ने दो नए फीचर देकर कई सारी मुश्किल शानदार टूल मिल कर दूर हो जाती है!

WhatsApp : ने अपने ऐप पर कुछ ऐसे फीचर जोड़ दिए हैं जिनके आने से यूज़र्स की दिक्कत दूर होती है . एक तरफ अब आपको ऐप पर मैसेज सर्च (Search by date) करने के लिए एक शानदार टूल मिल भी गया है तो दूसरी तरफ इमेज शेयर करना अब बेहद आसान होता है. आपको लगेगा कि ये फीचर तो पहले से मौजूद भी है .और सर्च फीचर तो बहुत दिनों से है लेकिन उसमें कोई जुगाड़ भी नहीं. बोले तो आप इमेज से लेकर डॉक्युमेंट्स सर्च कर सकते हैं लेकिन कीवर्ड की मदद से. नया फीचर आपको मैसेज सर्च करने का ऑप्शन भी देगा. ये होगा कैसे? आइए आपको बताते हैं…

वॉट्सऐप पर तारीख पे तारीख WhatsApp

WhatsApp आज के जमाने में करोड़ों लोगों के बीच बातचीत का शायद सबसे बड़ा भी ठिकाना होता है ये ऐप बहुत काम का होता है लेकिन एक दिक्कत भी आती है . किसी एक खास तारीख का कोई मैसेज पता करना हो तो मुश्किल होती थी.और वॉट्सऐप को भी इसका अंदाजा भी नहीं था. इसलिए अब तारीख में हिसाब से भी मैसेज सर्च करने का फीचर आता है. आप एंड्रॉयड (Anroid) इस्तेमाल करते हैं या आईफोन (iPhone), चिंता कोनी. बस ऐप या गूगल प्ले स्टोर से वॉट्सऐप भी अपडेट कर लीजिए. वर्जन है 23.1.75. अब सर्च कैसे होगा ये भी जानिए वॉट्सऐप चैट स्क्रीन में जिस कॉन्टेक्ट का मैसेज सर्च करना होता है उसके प्रोफाइल पर टैप भी कीजिए

सामने आडियो, और वीडियो सर्च करने पर टैब नजर आता है

पकड़ो और खींचो (Drag and Drop)

WhatsApp लैपटॉप और डेस्कटॉप इस्तेमाल करना होता है . और विंडोज 11 में माइक्रोसॉफ्ट ने इस फीचर को बंद भी कर दिया है. और फ़ाइल को पकड़ो और उधर दूसरे ऐप पर ड्रॉप कर देते है . अब आप वॉट्सऐप में भी कर पाएंगे. और फोटो से लेकर वीडियो डॉक्युमेंट्स ऐप पर ड्रॉप भी कर सकते हैं. और फोटो ऐप में हों या फिर क्रोम पर. इमेज या दूसरी फ़ाइल को सेलेक्ट कर सकते है और वॉट्सऐप पर लाकर ड्रॉप कर दीजिए.

WhatsApp जैसे ही आप अपनी वॉट्सऐप चैट पर खींच कर लाएंगे, आपको एक प्लस का साइन दिखेगा. फ़ाइल पेस्ट हो जाएगी.

टैप सर्च करते ही स्क्रीन पर दायीं तरफ कैलेंडर का आइकन नजर आता है

अब अपने मन की तारीख चुनिए और ‘Jump to date’ और जांच करिये

Resource : https://bit.ly/3Wt0vmB

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles